नमस्कार दोस्तों में नदीम चौहान और स्वागत करता हूँ उन सभी दोस्तों का जो लगातार महनत के साथ तैयारी में जुटे हुए है यूपीएससी की आज में में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की यूपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रो को आईएएस , आईएफएस , आईपीएस बनने के लिए किन किन चरणों से या कितनी परीक्षा देनी पड़ती है आज हम उन सभी चरणों के बारे में बाते करेंगे जिनको हमें आईएएस बनने के लिए क्लियर करना होता है संघ लोक सेवा आयोग , पूरे देश में सिविल सेवा की परीक्षा को तीन स्तरों में पूर्ण कराता है जो परीक्षार्थी तीनो स्तरों को को पास कर जाता है उसको देश की सेवा आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा), आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) और आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के रूप में देश की सेवा करने के लिए चुन लिया जाता है और उनको देश के विभिन्न भागो में सेवारात्त किया जाता है यूपीएससी , सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में पूर्ण करता है · प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) · मुख्य परीक्षा (Main Examination) · स...