आईएएस की तैयारी में बेहद समर्पण, प्रतिबद्धता, समय और जोखिम शामिल होता है। परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या और सफल होने वालों की संख्या में सफलता की दर जो कि बहुत कम यानि 0।1% होती है, को ध्यान में रखते हुए अत्यंत सतर्कता एवं सावधानी के साथ योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए इस व्यापक तैयारी को शुरु करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा। आईएएस अधिकारी के अधिकार क्या हैं? आईएएस अधिकारी देश के कामकाजी अंग होते हैं। राजनीतिक एग्जीक्युटिव, जो प्रकृति से अस्थायी होता है, वह इस स्थायी कार्यकारी पर पूरी तरह से निर्भर होता है। पूरा देश सिर्फ इन्हीं अधिकारियों द्वारा शासित, प्रशासित होता है। ये अधिकारी देश की सेवा करते हैं और उसका ख्याल रखते हैं। इसलिए जैसा कि एक लोकप्रिय कहावत है, जिम्मेदारियों के साथ आईएएस अधिकारियों के पास काफी अधिकार भी होते हैं बिलकुल चरितार्थ होता है। एक आईएएस अधिकारी के कुछ अधिकार इस प्रकार हैं– राजस्व का संग्रह करना और राजस्व संबंधी मामलों में अदालत के जैसे काम करना कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना कार्यकारी मैजिस्...