IAS की Full Form क्या है :- Indian Administrative Services (Bhartiya Prashasanik Seva – भारतीय प्रशासनिक सेवा).
भारत में आईएएस की जॉब एक हाई प्रोफाइल जॉब मानी जाती है अगर आप आईएएस अफसर बनना चाहते है ALL INDIA CIVIL SERVICE EXAM की तयारी करनी होगी
आईएएस अफसर बनने के लिए जो परीक्षा दी जाती है उसे सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है
भारतीय प्रशासनिक सेवा (तथा भारतीय पुलिस सेवा) में सीधी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है तथा उनका आवंटन भारत सरकार द्वारा राज्यों को कर दिया जाता है।
हर वर्ष आईएएस की परीक्षा के बारे में जानने के लिए यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर notification चेक करते रहना चाहिए
सिविल सेवा की परीक्षा के बारे में इस वेबसाइट से ही हमें सही जानकारी पता चलती है
आईएएस क्या है ?
आईएएस की फुल फॉर्म तो में आपको पहले ही बता चूका हूँ
यूपीएससी की बहुत कठिन परीक्षा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन को क्लियर करने बाद एक साल तक कड़ी ट्रेनिंग करके एक कैंडीडेट आईएएस अफसर बनता है जब कैंडीडेट आईएएस के लिए चयनित हो जाता है तो उसे और भी कई जोखिम उठाने पड़ते है और एक आईएएस अफसर को Collector, Commissioner, Head of Public Sector Units, Chief Secretary, Cabinet Secretary आदि का कार्यभार दे दिया जाता है
आईएएस को एक बेहद मान मर्यादा वाला कैरिअर मन जाता है
मेरे हिसाब से आईएएस एक ऐसी जॉब है जिसमे हमें समाज के लिए काम करने का अवसर मिलता है
इसमें हमारा पूरा जीवन समाज के लिए ही होता है जनता की समस्याओ को देखना
ब्रिटिश काल में भारतीय प्रशसनिक सेवाएं , इंडियन सिविल सर्विस या संक्षिप्ति आई.सी.एस नाम जानी जाती थीं
Comments
Post a Comment